चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या किया है?
चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या किया है? " मोदी ने क्या किया रेलवे स्टेशनों में स्वचालित सीढियों में चढता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया? रेलवे स्टेशनों पर फ्री WiFi का इस्तेमाल करता हुआ व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया? प्लेटफॉर्म पर 5₹ में एक लीटर आरओ पानी खरीद कर पीने वाला पूछ रहा है मोदी ने क्या किया? जिन्हें बात-बात पर डाक्यूमेंट सत्यापन नही करने पड़ रहे वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया? रेलवे, बस स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों में बने शौचालयों में शौच करता व्यक्ति पूछता है कि मोदी ने क्या किया? मोबाईल द्वारा पानी, बिजली और आनलाइन मनी ट्रांसफर करता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया? जिन शहरों के हाईवे में घंटो जाम लगता था वहां 80 किमी पर घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया? वन रैंक वन पेंशन जिनको मिली वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया? सरकारी कर्मचारी पंच लगने पर समय से काम पर आने लगे और पूछते हैं मोदी ने क्या किया? जिनको तीन-तीन महीनें चक्कर लगाने पडते थे अब 15 दिन में जिनके पासपोर्ट बन रहे हैं वो पूछतें ...