मेरा नाम अंकित और मैंने अपनी crush के लिए लिखा एक लेटर बस दुःख इस बात है कि मै ये उसे से नहीं पाया,,,,ये कुछ इस प्रकार है कि,,,, मेरी ज़िंदगी, मेरी तमन्ना, मेरी खुशी…. तुम्हें किस नाम से पुकारूँ, तुम्हें किस तरह से आवाज़ दूँ ? मेरी समझ में नही आता । मेरा एक दिन , एक रात , कोई पल, सुबह एक साम, ऐसा कोई वक़्त नहीं है जब मैं तुम्हारे बारे मैं ना सोचता हूँ । तुम हो कि तुम मुझे देख कर भी अनदेखा कर देती हो । वैसे कभी कभी मै भी ऐसा करता हूं मगर ये तो नहीं कि मै तुमसे प्यार नहीं करता। हाँ , ऐसा नहीँ कि तुम मुझसे बात नहीं करती कभी कभी, लेकिन मैं तो हर वक़्त तुमसे बात करना चाहता हूँ । एल तुम्हारा हाथ हर वक़्त अपने हाथों में थामना चाहता हूँ । ज़िंदगी में कभी भी इस हाथ को ना छोड़ने के लिए तुम्हारा हाथ थामना चाहता हूँ । बस, कमी यही है कि मैं आज तक तुम्हें अपने दिल की बात नहीं बता पाया । प्रेम पत्र (Love Letter) लिख कर बताऊं भी तो कैसे, यही डर लगता है कि अगर तुमने ना कह दिया तो तुम्हें हमेशा हमेशा के लिए खो दूँगा । अभी तुम मेरी हो, मैं तुम्हारे साथ ना सही, आसपास तो रहत...