WEBSITE KAISE BANAYE - वेबसाइट कैसे बनाये



दोस्तों अगर आप इस दुनिया की कोई भी website देखतें है और उसी के जैसा अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप को निम्नलिखित 3 चीजों की जरूरत होती है |

 

CHOOSE THE PLATFORM :- website दो तरह है Static Website 02. Dynamic Website.

 

What Is Static Website In Hindi और Static Website kaise banaye ? अगर आप एक Static Website बनाना चाहते हो तो उसको बनाना बहुत ही आसान है आप HTML की मदद से स्टेटिक वेबसाइट को बना सकते हैं और अगर आप अपनी वेबसाइट सुन्दर बनाना चाहते है तो CSS के उपयोग से अपनी वेबसाइट को बहुत अधिक सुंदर और Attractive बना सकते हैं |

 

मतलब कि आप HTML और CSS की मदद से बहुत अच्छी Static Website बना सकते हैं |

 

अगर आप एक ऐसी वेबसाइट बना रही है जिसमें आपको बार-बार कुछ अपडेट नहीं करना है जैसे किसी कंपनी का वेबसाइट जिसे बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर देते हैं , उसके बाद आपको उसमें कुछ अपडेट नहीं करना होता है | इस तरह की जरूरत के लिए आप Static Website बना सकते हैं क्योंकि काफी कम समय में Static Website को बना सकते हैं | इसको बनाने में समय की बहुत अधिक बचत होती है |

 

 

What Is Dynamic Website In Hindi और Dynamic Website kaise banaye ?

 

Ans . अगर आप एक इस प्रकार का वेबसाइट बना रहे हैं जिसमें कि आपको बार बार कुछ नया आर्टिकल लिखकर अपनी वेबसाइट पर Upload करना होता है और बार-बार अपनी वेबसाइट पर कुछ Update करना होता है तो इस जरूरत को पूरा करने के लिए आपको डायनामिक वेबसाइट बनाना पड़ेगा

 

मुख्य रूप से किसी Dynamic Website ko banane ( वेबसाइट को बनाने ) के लिए internet पर दो तरीके उपलब्ध है

 

Website Kaise Banaye पहला तरीका :- HTML , CSS , JavaScript , PHP और MySQL Database के उपयोग से किसी वेबसाइट को बनाना | इस तरीके आप खुद से सभी web programming language सीखते है उसके बाद HTML , CSS के मदद से वेबसाइट को design करते है | JavaScript के मदद से वेबसाइट में Calculation और Validation करते है | PHP के मदद से server side scripting करते है और website को Dynamic बनाते है | वेबसाइट के सभी डाटा को रखने के लिए आप MySQL Database का उपयोग करते है |

Website Kaise Banaye दूसरा तरीका :- आप WordPress , Drupal या Joomla का उपयोग करके अपना Dynamic website बना सकते है । अगर आप WordPress , Drupal या Joomla का उपयोग करके अपनी वेबसाइट बनाते है तो आपको कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं सीखना पड़ेगा ।

WordPress , Drupal या Joomla में Dynamic website बनाने के लिए WordPress सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला प्लेटफॉर्म है |

लेकिन WordPress , Drupal या Joomla का उपयोग करके अपना Dynamic website बनाने से पहले आपको इन PLATFORM को सीखना पड़ेगा | अगर आप इंटरनेट का उपयोग करना जानते हैं | आप कंप्यूटर के साधारण काम अच्छी तरह से कर लेते है | तो आप के लिए WordPress सीखना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा |

लेकिन याद रखे दोस्ती WordPress जैसे प्लेटफार्म के अपने ही झमेलें हैं फिर भी WordPress का उपयोग करके अपना वेबसाइट बनाना काफी आसान होता है |

domain-names-extension

domain-names-extension

  • BUY A DOMAIN :- एक वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है तो मैंने Domain Name जैसे की web3tutorial.com या www.google.com ये सब Domain Name उदाहरण है | आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Domain Name खरीदना होता है उसे आप www.godaddy.com से खरीद सकते हैं | .com .net .org .in ये सब Domain Name के अलग अलग Extension है |

 

आपको अपनी वेबसाइट के लिए जो नाम पसंद है उस नाम को आप किसी भी Domain Extension के साथ खरीद सकते हैं | अलग-अलग Domain Extension से वेबसाइट के रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है | मतलब की ऐसा कुछ नहीं है की .com वाला वेबसाइट .in वाले वेबसाइट से अच्छा या बुरा है | फिर भी आप कोशिश करें कि आपकी वेबसाइट का Domain Extension .com ही हो अगर नहीं भी होता है तो इस से कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा |

 

web-hosting-header-bg

 

  • BUY A WEB HOSTING:- किसी वेबसाइट के लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज है Web Hosting ( वेब होस्टिंग ) मतलब वह जगह जहां पर कि आप अपनी वेबसाइट के Code को रखते हैं | ताकि कोई भी इंसान किसी भी समय website को अपने वेब ब्राउज़र से Access कर सकें | इंटरनेट पर कई कंपनियां हैं जो आपको Web Hosting बेचती है जैसे की bigrock.in etc

Web Hosting के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस Artical को पढ़ें

 

किसी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको Domain Name के साथ-साथ Web Hosting भी खरीदना होता है |


Comments

Popular posts from this blog

Hindi Love Letter for Girl friend प्रेमिका के नाम प्रेम पत्र

10 Best programing books available on internet for free

Warren buffet on EBITDA !What is ADJUSTED EBITDA ?